नवीनतम
ईरान में सरकार विरोधी प्रदर्शनो के दौरान 217 लोगों की मौत
मुंबई [महामीडिया] ईरान में सरकार विरोधी प्रदर्शनों के दौरान कम से कम 217 लोगों के मारे जाने का दावा किया जा रहा है। एक डॉक्टर के हवाले से बताया गया है कि राजधानी के सिर्फ छह अस्पतालों में कम से कम 217 प्रदर्शनकारियों की मौत दर्ज की गई है जिनमें ज्यादातर की मौत गोली लगने से हुई हैं। सुरक्षा बलों ने गुरुवार रात प्रदर्शन तेज होने पर कई जगहों पर गोलीबारी की थी इसके बाद से लगातार कार्रवाई जारी है।