गुजरात में अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव आज से

गुजरात में अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव आज से

भोपाल [महामीडिया] अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव का आयोजन आज 10 जनवरी से 14 जनवरी तक किया जाता है। इसे गुजरात पर्यटन विभाग आयोजित करता है और इसमें दुनिया भर से पतंग उड़ाने वाले और पतंग प्रेमी लोग हिस्सा लेते हैं। इसका मेन वेन्यू अहमदाबाद का साबरमती रिवरफ्रंट है। इसके साथ ही यह महोत्सव गुजरात के अन्य शहरों जैसे सूरत, राजकोट, वडोदरा और द्वारका में भी मनाया जाएगा ।इस महोत्सव में  जापान, अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया और इंडोनेशिया जैसे देशों से आए लोग अपनी अनोखी और क्राफ्टेड पतंगों का प्रदर्शन करेंगे । इसके साथ ही भारत के पारंपरिक पतंग निर्माता भी अपनी रंग‑बिरंगी पतंगों का प्रदर्शन करेंगे ।इन खूबसूरत पतंगों से आसमान गुलजार हो जाएगा और खूबसूरत नजारा देखने को मिलेगा।

सम्बंधित ख़बरें