नवीनतम
भोपाल में नर्मदा पाइप लाइन फूटी
भोपाल [महामीडिया] भोपाल के 11 नंबर इलाके में आज शुक्रवार सुबह नर्मदा पाइप लाइन फूट गई। पानी के प्रेशर की वजह से करीब 20 फीट ऊंचा फव्वारा भी फूट पड़ा। इससे न सिर्फ लाखों लीटर पानी बह गया बल्कि घरों में भी भर गया। सड़क और चौराहे पानी से तर-बतर हो गए। पाइपलाइन फूटते ही सड़क पर पानी भर गया जिससे 10 नंबर से 11 नंबर की ओर जाने वाला मुख्य मार्ग पूरी तरह जाम हो गया। वाहन पानी में फंस गए और राहगीरों को लंबा रास्ता तय करना पड़ा। पानी के तेज बहाव के कारण दोपहिया वाहन चालकों को खासा संघर्ष करना पड़ा।