ओरछा में श्रीराम राजा लोक का निर्माण तीन चरणों में होगा 

ओरछा में श्रीराम राजा लोक का निर्माण तीन चरणों में होगा 

भोपाल [ महामीडिया] पर्यटन नगरी ओरछा में श्रीराम राजा लोक का निर्माण तीन चरणों में होना जाना है, जिसके लिए लगभग 15 एकड़ भूमि की आवश्यकता है। अभी प्रथम चरण में राम राजा लोक के प्रथम चरण का कार्य किया जाएगा।धार्मिक नगरी ओरछा में महाकाल लोक की तर्ज पर बनने वाले श्रीरामराजा लोक की कार्ययोजना को दिल्ली एवं इंदौर के आर्केटेक्ट की टीम ने स्थानीय लोगों, जनप्रतिनिधियों के सामने प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रजेंटेशन किया, जिसमें स्थानीय लोगों से सुझाव भी मांगे गए। आर्केटेक्ट संगीता वैश्य ने कहा कि ओरछा में श्रीरामराजा लोक का निर्माण यहां की संस्कृति, विरासत और हेरिटेज सिटी को ध्यान में रखते हुए कार्ययोजना तैयार की गई हैं।वर्तमान मन्दिर परिसर को काफी संकीर्ण बताते हुए उन्होंने कहा कि यहां पर आने वाले दर्शनार्थियों व पर्यटकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। वर्तमान में मंदिर परिसर 25 हजार वर्गफीट में है, जिसको कार्ययोजना में 80 हजार वर्ग फिट किया गया। पहले चरण में लगभग 5 एकड़ भूमि पर श्रीरामराजा लोक का निर्माण किया जाएगा।मुख्य सड़क से दिखेगा श्रीरामराजा मन्दिर, चतुर्भुज मन्दिरमंदिर परिसर को भव्य बनाने के लिए मुख्य मार्ग से श्रीरामराजा मंदिर व चतुर्भुज मंदिर को एक साथ देखा जा सकेगा। पुरानी टकसाल को एक मार्केट के रूप में विकसित किया जाएगा, जिसमें जो दुकानों को निर्माण किया जाएगा, उन दुकानों को वर्तमान दुकानदारों को प्राथमिकता के तौर पर किराए पर दी जाएगी। श्रीरामराजा मन्दिर से पाताली हनुमान मंदिर तक सीधा मार्ग बनाया जाएगा। आर्केटेक्ट द्वारा दिखाए गए प्रपोजल में श्रीरामराजा मन्दिर में भविष्य में आने वाले जनसमुदाय को देखते हुए प्रवेश व निकास द्वार की संख्या में इजाफा किया जाएगा। श्रीरामराजा मन्दिर से प्रतिदिन रात्रि में शयन आरती के बाद आने वाली ज्योति व श्रद्धालुओं को दर्शनों के लिए एक सीधा मार्ग बनाया जाएगा।सावन-भादौ स्तंभ परिसर को किया जाएगा विकसित मंदिर परिसर में प्राचीन रोशनदान सावन-भादौ स्तंभ तक जाने के लिए भव्य परिसर का निर्माण किया जाएगा, जिससे लोगों को परिसर में बैठने के लिये छायादार सेल्टर बनाए जाएंगे। हरदौल बैठका व फूलबाग को आकर्षक और रमणीक बनाया जाएगा। श्रीरामराजा मन्दिर के बगल में हरदौल बैठका को भव्य बनाया जाएगा। इसके साथ ही फूलबाग परिसर को आकर्षक व रमणीक बनाया जाएगा।

सम्बंधित ख़बरें