नवीनतम
सोना-चांदी के भावों में लगातार उछाल
भोपाल [ महामीडिया] हर दिन सोना-चांदी के भाव में उछाल आ रहा है। सोना जहां अब तक के शिखर पर पहुंचकर 80 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब आ गया है। चांदी 94 हजार रुपये प्रतिकिलो के करीब पहुंच गई है। भाव में अत्यधिक तेजी के चलते सराफा बाजार में असमंजस का माहौल बना हुआ है। सामान्य ग्राहक खरीदी से दूर होते जा रहे हैं। निवेशकों का सोना-चांदी में रुझान बढ़ता जा रहा है। आगामी दिनों में और तेजी की संभावना नजर आ रही है।
शुक्रवार को चांदी 93800 रुपये और सोना 79400 रुपये रहे, जो गुरुवार को क्रमश: 93000 व 78700 रुपये थे। एक दिन में चांदी में जहां 700 रुपये किलो की तेजी आई। सोने के भाव में 700 रुपये की तेजी रही।