
देश का पहला ई-कॉमर्स निर्यात केंद्र मार्च से
भोपाल [ महामीडिया] देश का पहला ई-कॉमर्स निर्यात केंद्र इस साल मार्च में शुरू हो सकता है। विदेश व्यापार महानिदेशक संतोष सारंगी ने कहा कि इन केंद्रों की प्रायोगिक शुरुआत को पांच कंपनियों – दिल्ली में लॉजिस्टिक्स एग्रीगेटर शिपरॉकेट और हवाई माल ढुलाई कंपनी कार्गो सर्विस सेंटर; बेंगलुरु में डीएचएल और लेक्सशिप और मुंबई में गोग्लोकल के लिए मंजूरी दी गई है।उन्होंने कहा कि इन केंद्रों को चालू करने के लिए एक मानक संचालन प्रक्रिया तैयार की जा रही है उम्मीद है कि इस साल मार्च तक पहला ई-कॉमर्स केंद्र परिचालन में आ जाएगा।