नवीनतम
क्रिकेट : दक्षिण अफ्रीका से भारत 409 रनों से हारा
गुवाहाटी [महामीडिया] दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने टीम इंडिया को 409 रनों से हरा दिया है। इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका की टीम ने सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया हैं ।दूसरी पारी में टीम इंडिया 63.5 ओवर में महज 140 रन बनाकर सिमट गई । टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज खत्म हो चुका है टीम इंडिया को अपने घर में ही 2-0 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। कोलकाता टेस्ट में 30 रन से हार का दर्द अभी खत्म भी नहीं हुआ था कि अब गुवाहाटी में 408 रन के बड़े अंतर से दक्षिण अफ्रीका ने टीम इंडिया को रौंद दिया है। इस हार के बाद अब टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के पॉइंट्स टेबल में बड़ा नुकसान हुआ हैं टीम इंडिया अब पाकिस्तान से भी नीचे खिसक गया है।