नवीनतम
हांगकांग की एक इमारत में आग लगने से चार लोगों की मौत
हांगकांग [महामीडिया] हांगकांग के एक हाउसिंग एस्टेट में भीषण आग लग गई है । इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है जिसमें एक फायरफाइटर भी शामिल है। अधिकारियों ने बताया कि आग बिल्डिंग के अंदर दोपहर 2:51 PM पर लगी और तेज़ी से बांस के मचान से ढके आस-पास के स्ट्रक्चर में फैल गई। हाउसिंग कॉम्प्लेक्स की पहचान वांग फुक कोर्ट के तौर पर हुई है, जिसमें आठ ब्लॉक हैं और इसमें 2,000 से ज़्यादा रहने की जगहें हैं।