
भगवान महाकाल को अर्पित पंचामृत जल उपचार के बाद श्रद्धालुओं को देने की माँग
उज्जैन [ महामीडिया] ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर में भगवान महाकाल को अर्पित पंचामृत जल उपचार के बाद श्रद्धालुओं को उपलब्ध हो। ये मंशा महापौर मुकेश टटवाल ने कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम को लिखे एक पत्र के माध्यम से व्यक्त की है। उन्होंने दूसरे चरण में शिप्रा नदी का पानी पीने योग्य बनाने के लिए भी प्लांट लगाने की आवश्यकता महसूस की है।
भगवान श्री महाकालेश्वर को अर्पित किये जाने वाले पंचामृत के सदुपयोग को दृष्टिगत रखते हुये पंचामृत का उपचार कर प्रसाद स्वरूप श्रद्धालुओं में वितरण किए जाने पर विचार किया जा सकता है। श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति की आगामी बैठक में इस विषय को शामिल कर नगर निगम को इस संबंध में कार्ययोजना तैयार करने एवं क्रियान्वयन की सैद्धांतिक स्वीकृति अपेक्षित होगी ।