
भोपाल में डेंगू का अलर्ट
नईदिल्ली [ महामीडिया] राजधानी भोपाल में धीरे-धीरे डेंगू का असर बढ़ता जा रहा है। भोपाल के 9 इलाकों में डेंगू का अलर्ट जारी किया गया है। इन क्षेत्रों में 50 से ज्यादा डेंगू के मरीज मिल चुके हैं। सबसे ज्यादा मरीज ईदगाह हिल्स क्षेत्र में मिले हैं। बीते एक सप्ताह से राजधानी भोपाल में रोजाना औसतन 9 मरीज डेंगू के मिल रहे हैं। हालांकि डेंगू का संक्रमण पूरी तरह से नियंत्रण में है।एमपी में डेंगू के सबसे ज्यादा मरीज राजधानी भोपाल में मिले हैं। भोपाल में संक्रमितों का आंकड़ा 262 है, जबकि ग्वालियर में अब तक 183, इंदौर में 120 डेंगू पॉजीटिव मरीज मिल चुके हैं ।