हेमकुंड साहिब के कपाट शीतकाल के लिए बंद
गोपेश्वर (महामीडिया): उत्तराखंड के उच्च गढ़वाल क्षेत्र में स्थित सिख तीर्थस्थल हेमकुंड साहिब के कपाट बृहस्पतिवार को परंपरागत पूजा-पाठ और कीर्तन के साथ शीतकाल के लिए बंद हो गए। पदाधिकारियों ने यह जानकारी दी।
चमोली जिले में पहाड़ की चोटी पर स्थित हेमकुंड साहिब में इस मौके पर ढाई हजार से अधिक श्रद्धालु अंतिम अरदास में शामिल हुए।