तेज बारिश के चलते अमरनाथ यात्रा एक दिन के लिए स्थगित 

तेज बारिश के चलते अमरनाथ यात्रा एक दिन के लिए स्थगित 

श्रीनगर [महामीडिया] जम्मू-कश्मीर के पहलगाम और बालटाल दोनों मार्गों पर तेज बारिश के चलते यात्रा को एक दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि लगातार बारिश से रास्ते फिसलन भरे और भूस्खलन के जोखिम में आ गए हैं। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है। बुधवार शाम को अमरनाथ यात्रा मार्ग पर भारी बारिश और भूस्खलन की वजह से एक महिला तीर्थयात्री की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए हैं । कश्मीर के संभागीय आयुक्त विजय कुमार ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के कारण प्रभावित तीर्थयात्रा मार्ग पर मरम्मत कार्य को भी रोक दिया गया है।  आज दोनों आधार शिविरों से पवित्र गुफा की ओर किसी भी प्रकार की आवाजाही की अनुमति नहीं दी जाएगी।

सम्बंधित ख़बरें