तबीयत बिगड़ने के कारण महंत नृत्य गोपाल दास मेदांता में भर्ती

तबीयत बिगड़ने के कारण महंत नृत्य गोपाल दास मेदांता में भर्ती

भोपाल [ महामीडिया] श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। स्वास्थ्य खराब होने के बाद उनका प्राथमिक उपचार किया गया लेकिन हालत में सुधार न होने पर उन्हें लखनऊ स्थित मेदांता अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। महंत नृत्य गोपाल दास को बीते 36 घंटों से कुछ भी खाने-पीने में असमर्थता रही है उन्हें लगातार उल्टी और दस्त की शिकायत हो रही थी जिससे उनकी कमजोरी बढ़ती चली गई। महंत नृत्य गोपाल दास की तबीयत बिगड़ने की सूचना के बाद संत समाज और श्रद्धालुओं में चिंता का माहौल है। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की जा रही है। फिलहाल डॉक्टरों की टीम द्वारा उनकी स्थिति की निगरानी की जा रही है ।

सम्बंधित ख़बरें