आरकेडीएफ यूनिवर्सिटी के तीन ठिकानों पर एसटीएफ के छापे

आरकेडीएफ यूनिवर्सिटी के तीन ठिकानों पर एसटीएफ के छापे

भोपाल [महामीडिया] भोपाल में आरकेडीएफ यूनिवर्सिटी की गांधी नगर और नर्मदापुरम रोड स्थित ब्रांच पर राजस्थान पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। राजस्थान एसटीएफ की टीमों ने भोपाल स्थित आरकेडीएफ ग्रुप के तीन अलग-अलग ठिकानों पर दबिश दी है। यह कार्रवाई राजस्थान पुलिस की ओर से की जा रही जांच के तहत की जा रही है। मामला विश्वविद्यालय में डिग्री से जुड़ी कथित गड़बड़ियों से संबंधित है। इसी मामले में दस्तावेजों की जांच और आवश्यक साक्ष्य जुटाने के लिए एसटीएफ की टीम भोपाल पहुंची है। कार्रवाई के दौरान संबंधित रिकॉर्ड और फाइलों की गहन पड़ताल की जा रही है। राजस्थान पुलिस और एसटीएफ की टीमें समन्वय के साथ जांच को आगे बढ़ा रही हैं। फिलहाल अधिकारियों की ओर से इस मामले में आधिकारिक तौर पर विस्तृत जानकारी साझा नहीं की गई है, लेकिन जांच प्रक्रिया जारी है और आने वाले समय में बड़े खुलासों की संभावना जताई जा रही है।

सम्बंधित ख़बरें