लाहौल–स्पीति में आगामी चालीस दिनों तक पर्यटन पर रोक

लाहौल–स्पीति में आगामी चालीस दिनों तक पर्यटन पर रोक

शिमला [महामीडिया] देवभूमि हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल–स्पीति घूमने आने वाले पर्यटकों के लिए काम की खबर है। यहां अगले 40 दिन के लिए पर्यटन गतिविधियों पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। इतना ही नहीं इन 40 दिनों में ना तो यहां  रेडियो चलेगा और ना ही किसी के फोन की घंटी बजेगी। स्वैच्छिक प्रतिबंध सिस्सू और कोकसर पंचायतों ने लगाया है। जिसके अनुसार 20 जनवरी कल से लेकर 28 फरवरी तक पर्यटन गतिविधियों पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। इस प्रतिबंध के दौरान न केवल बाहरी पर्यटकों की आवाजाही सीमित रहेगी, बल्कि मनोरंजन से जुड़े सभी साधनों पर भी स्थानीय लोग स्वयं नियंत्रण रखेंगे। यह फैसला किसी प्रशासनिक आदेश के तहत नहीं बल्कि सदियों पुरानी देव परंपराओं और धार्मिक मान्यताओं के निर्वहन के लिए लिया गया है। स्थानीय मान्यताओं के अनुसार, इस अवधि में घाटी के आराध्य देव ‘राजा घेपन’ या तो स्वर्ग प्रवास पर होते हैं या फिर कठोर तपस्या में लीन रहते हैं। देवता की तपस्या में किसी भी तरह का व्यवधान न पड़े, इसके लिए पूरी घाटी में शांति बनाए रखना अनिवार्य माना जाता है। यही कारण है कि इन 40 दिनों के दौरान शोर-शराबा, तेज संगीत, अनावश्यक आवाजाही और उत्सवधर्मिता पर पूरी तरह रोक रहती है।

सम्बंधित ख़बरें