म.प्र.के आठ शहर गुणवत्ता मानकों में विफल

म.प्र.के आठ शहर गुणवत्ता मानकों में विफल

भोपाल [महामीडिया] भोपाल सहित मध्य प्रदेश के प्रमुख शहरों में बढ़ते वायु प्रदूषण और धुंध की चादर को लेकर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने चिंता व्यक्त की है।  याचिका पर बुधवार को सुनवाई करते हुए एनजीटी की सेंट्रल जोन बेंच ने राज्य सरकार और संबंधित विभागों से जवाब मांगा है।एनजीटी ने कहा कि स्वच्छ हवा में सांस लेना नागरिकों का मौलिक अधिकार है जिसका राज्य में इसका लगातार उल्लंघन किया जा रहा है। प्रदेश के आठ शहर भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, सागर, उज्जैन, देवास और सिंगरौली 'नान-अटेनमेंट' श्रेणी में बने हुए हैं।यह शहर पिछले पांच वर्षों से लगातार वायु गुणवत्ता मानकों  को पूरा करने में विफल रहे हैं।

 

सम्बंधित ख़बरें