नवीनतम
ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों पर प्रवर्तन निदेशालय के छापे
भोपाल [महामीडिया] गुरुग्राम में प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग के शक में ऑनलाइन रियल मनी गेमिंग की दो बड़ी कंपनियों पर एक साथ शिकंजा कसा है। बेंगलुरु और गुरुग्राम में चले सर्च ऑपरेशन में प्रवर्तन निदेशालय ने करीब 520 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति फ्रीज की। प्रवर्तन निदेशालय ने ऑनलाइन रियल-मनी गेमिंग ऑपरेटर WinZO और Gameskraft पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 520 करोड़ रुपये से ज्यादा के एसेट्स को फ्रीज किया है । छापेमारी में एल्गोरिदम से गेम चलाने, पैसों की निकासी रोकने, KYC व PAN के दुरुपयोग और फ्रॉड के आरोपों की जांच हुई । जांच एजेंसी ने कुल 11 लोकेशंस पर छापे मारे, जिनमें 5 बेंगलुरु, 4 दिल्ली और 2 गुरुग्राम के स्थान शामिल हैं।