नवीनतम
म.प्र. कैबिनेट ने अनुपूरक बजट और महत्वपूर्ण विधेयकों की स्वीकृति दी
भोपाल [महामीडिया] म.प्र. कैबिनेट ने एक दिसंबर से शुरू होने वाले विधानसभा के शीतकालीन सत्र में रखे जाने वाले करीब 9 हजार करोड़ के अनुपूरक बजट और विधेयकों को मंजूरी दी है। जिन विधेयकों को मंजूरी दी गई है उसमें प्रदेश में नगर पालिका और नगर परिषद के अध्यक्ष पद का चुनाव भी शामिल है। भोपाल स्थित सरकारी आवास आवंटन नियम 2000 के नियम 17 और 37 में संशोधन की भी स्वीकृति दी गई है। कैबिनेट का सबसे महत्वपूर्ण फैसला 1 दिसंबर को पूरे प्रदेश में गीता जयंती को बड़े स्तर पर मनाना है इसके तहत राज्य में श्लोक पाठ और भजन-कीर्तन कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। साथ ही मध्य प्रदेश 24 से 30 नवंबर तक कुरुक्षेत्र अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में भी सक्रिय भागीदारी करेगा। अगली कैबिनेट बैठक 8 और 9 दिसंबर को खजुराहो में आयोजित की जाएगी। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आज मंत्रीपरिषद की बैठक से पूर्व अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा श्रम सुधारों के तहत लिए गए ऐतिहासिक निर्णय के लिए कैबिनेट की ओर से हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि जटिल श्रम कानूनों को समाप्त कर सिर्फ चार सरल श्रम संहिताएं लागू करने का फैसला उद्योग और व्यापार जगत के लिए वरदान साबित होगा। इससे कारोबार को आसानी होगी और पूरे देश में एकसमान नियम लागू होने से निवेश को बड़ा प्रोत्साहन मिलेगा।