नई दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले की धूम

नई दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले की धूम

नयी दिल्ली [महामीडिया] अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला भारत मंडपम में शुरू हो गया है । 27 नवंबर तक चलने वाले इस मेले में इस बार 12 देश और 30 राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेश भाग ले रहे हैं। मेले का कुल क्षेत्रफल 1.9 लाख वर्ग मीटर रहेगा। 55 सरकारी विभाग एवं केंद्रीय मंत्रालय भाग और 390 निजी कंपनियां भाग ले रहे हैं। 14 दिवसीय मेले में पहले पांच दिन व्यापारी दर्शकों के लिए आरक्षित होंगे जबकि शेष नौ दिन आम जनता के लिए रहेंगे। मेले की टिकट दर में इस साल भी कोई बदलाव नहीं करने का निर्णय लिया गया है। टिकटें सुप्रीम कोर्ट स्टेशन को छोड़कर दिल्ली एनसीआर के 55 मेट्रो स्टेशन पर उपलब्ध होंगी।  शुरुआती पांच दिनों में टिकट की दर 500 रुपये प्रति व्यक्ति रहेगी। इन दिनों में बच्चों के टिकट की दर 150 से 200 रुपये रहेगी। वहीं सामान्य दिनों में प्रतिव्यक्ति 80 रुपये और बच्चे का टिकट 40 रुपये का होगा। सप्ताहांत और छुट्टी के दिन टिकट का मूल्य 150 रुपये प्रति व्यस्क जबकि बच्चों के लिए 60 रुपये अधिक रहेगा।

 

सम्बंधित ख़बरें