बद्रीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद

बद्रीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद

चमोली  [ महामीडिया] उत्तराखंड के चमोली में स्थित बद्रीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए आज बंद हो गए। दोपहर 2:56 बजे श्रद्धालुओं के लिए कपाट बंद कर दिए गए । इसके साथ ही 6 महीने का शीतकाल भी शुरू हो गया। इस मौके पर बद्रीनाथ मंदिर को 12 क्विंटल गेंदे के फूलों से भव्य रूप से सजाया गया था। कपाट बंद होने की प्रक्रिया दोपहर एक बजे शुरू हो गई थी जो तीन बजे पूरा हुआ । बद्रीनाथ धाम में 21 नवंबर से पंच पूजाएं शुरू हुई थीं। जिसके तहत गणेश मंदिर, आदि केदारेश्वर और आदि गुरु शंकराचार्य गद्दी स्थल के कपाट विधि-विधान के साथ बंद कर दिए गए। जैसे-जैसे कपाट बंद होने का समय नजदीक आता गया वैसे-वैसे मंदिर में वेद ऋचाओं का वाचन भी पूरा कर दिया गया।

सम्बंधित ख़बरें