नवीनतम
मोदी ने मानसिक गुलामी से मुक्ति का आह्वान किया
अयोध्या [महामीडिया] हमें एक हजार वर्ष के लिए भारत की नींव मजबूत करनी है। जो सिर्फ वर्तमान सोचते हैं वह आने वाली पीढ़ियों के साथ अन्याय करते हैं। हमें भावी पीढ़ियों के लिए भी सोचना है क्योंकि जब हम नहीं थे तब भी देश था। जब हम नहीं रहेंगे तब भी देश रहेगा। बातें प्रधान मंत्री मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर ध्वजारोहण में कहीं। उन्होंने कहा आज से 190 साल पहले 1835 में लार्ड मैकाले ने मानसिक गुलामी की नींव रखी थी। दस साल बाद यानी 2035 में उस अपवित्र घटना को दो सौ साल पूरे हो रहे हैं। प्रधान मंत्री मोदी ने कहा अभी गुलामी की इस मानसिकता ने डेरा डाला हुआ है। हमने नौसेना के ध्वज से गुलामी की मानसिकता को हटाया। यह गुलामी की मानसिकता ही है जिसने राम को नकारा है। भारतवर्ष के कण कण में भगवान राम हैं लेकिन मानसिक गुलामी ने राम को भी काल्पनिक बता दिया। आने वाले एक हजार वर्ष के लिए भारत की नींव तभी मजबूत होगी जब आने वाले 10 साल में हम मैकाले की गुलामी से छुटकारा पा लेंगे।