शेयर बाजार 314 अंकों की गिरावट पर बंद

शेयर बाजार 314 अंकों की गिरावट पर बंद

भोपाल [महामीडिया] आज मंगलवार, 25 नवंबर को सेंसेक्स 314 अंक गिरकर 84,587 पर बंद हुआ। निफ्टी में 75 अंक की गिरावट रही। Infosys में 1.15% की कमजोरी और HCL Tech, TCS भी लाल निशान में रहे। Adani Enterprises 2.91% टूटकर दिन का टॉप लूजर रहा । HDFCBank और ICICI Bank में भी 0.8-1.6% तक गिरावट आई ।

सम्बंधित ख़बरें