
जम्मू-कश्मीर में बादल फटने से चार लोग मरे
भोपाल [महामीडिया] जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में आज मंगलवार को कई जगहों पर बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई। इसमें 10 से 15 घर बह गए। डोडा में पिछले 24 घंटे के दौरान 4 लोगों की मौत हुई है। एक अधिकारी ने बताया कि दो लोगों की मौत घर गिरने से हुई जबकि दो की मौत लगातार बारिश के कारण आई अचानक बाढ़ में हुई। राहत और बचाव का काम जारी है।