
म.प्र.में नीट यूजी प्रवेश और अपग्रेडेशन की अंतिम तिथि आगे बढ़ाई गई
भोपाल [महामीडिया] म.प्र.में नीट यूजी 2025 की काउंसलिंग में सामिल हो रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी राहत की घोषणा हुई है। विभाग ने फर्स्ट राउंड की एडमिशन प्रक्रिया, रेजिग्नेशन, कैंसिलेशन और अपग्रेडेशन की आखिरी तारीख आगे बढ़ा दी है। यह फैसला उन छात्रों के लिए लाभकारी होगा जो अब तक किसी कारण से प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाए थे। जारी नोटिस के अनुसार आवंटित मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में रिपोर्ट कर एडमिशन लेने की अंतिम तारीख अब 28 अगस्त 2025 शाम 6 बजे तक कर दी गई है। इससे कई छात्रों को राहत मिलेगी। जिन छात्रों को सीट मिली है लेकिन वह एडमिशन नहीं लेना चाहते उनके लिए रेजिग्नेशन या एडमिशन कैंसिल करने की अंतिम तारीख 30 अगस्त शाम 5 बजे तक तय की गई है।जो छात्र अपनी वर्तमान सीट से संतुष्ट नहीं हैं वह 30 अगस्त 2025 रात 11 बजे तक अपग्रेडेशन का विकल्प चुन सकते हैं। जिन उम्मीदवारों ने पहले अपनी पसंद लॉक की थी वह अब ओटीपी के जरिए लॉगिन में बदलाव कर नए विकल्प दर्ज कर सकते हैं।