
बिहार में NDA गठबंधन की सीट शेयरिंग की तस्वीर साफ
रैक्सोल [महामीडिया] बिहार में NDA गठबंधन की सीट शेयरिंग को लेकर तस्वीर लगभग साफ हो गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे के बाद विधानसभा चुनाव में सीटों को लेकर गठबंधन दलों के बीच अंतिम सहमति बन गई है। जेडीयू को 102, बीजेपी को 101, लोक जनशक्ति पार्टी को 20, हम को 10 और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी को 10 सीटें मिली है। साथ ही यह बात भी सामने आ रही है कि एनडीए की ओर से जल्द ही प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी साझा की जाएगी हालांकि किस सीट पर कौन सी पार्टी चुनाव लड़ेगी इस पर अभी कुछ स्पष्ट नहीं है।