
आज शेयर बाजार में निवेशकों के चार लाख करोड़ डूबे
मुंबई [ महामीडिया] वैश्विक बाजारों से मिलेजुले रुख के बीच ट्रंप टैरिफ लागू होने की वजह से भारतीय शेयर बाजार आज गुरुवार को सपाट स्तर पर खुलने के बाद बड़ी गिरावट में बंद हुए। कारोबार के दौरान निचले स्तरों पर खरीदारी के बावजूद बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स में बिकवाली हावी रही। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 705.97 अंक या 0.87 प्रतिशत गिरकर 80,080 पर बंद हुआ। इसी तरह नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी गिरावट के साथ 211.15 अंक या 0.85 प्रतिशत गिरकर 24,500 पर बंद हुआ। शेयर बाजार में भारी गिरावट से निवेशकों के कारोबार शुरू होने के 10 मिनट के भीतर 4 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा डूब गए। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप मंगलवार को 449,95,068 करोड़ रुपये था। सुबह 9:25 बजे यह 445,80,332 करोड़ रुपये रह गया इस तरह निवेशकों को 414,736 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।