
मेक्सिको स्क्रूवर्म नामक घातक बीमारी की चपेट में
भोपाल [ महामीडिया] मेक्सिको में मांस खाने वाले स्क्रूवर्म के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है जो जानवरों और इंसानों दोनों के लिए गंभीर खतरा बन गया है। 17 अगस्त 2025 तक मेक्सिको में जानवरों में 5,086 मामले दर्ज किए गए हैं जो जुलाई के आंकड़ों से 53% अधिक है। इनमें से 649 मामले अभी सक्रिय हैं जो पहले सार्वजनिक नहीं की गई थी। स्क्रूवर्म एक पैरासाइट है जिसका वैज्ञानिक नाम न्यू वर्ल्ड स्क्रूवर्म है । यह गर्म खून वाले जानवरों (जैसे गाय, भेड़, कुत्ता, घोड़ा और इंसान) के घावों में सैकड़ों अंडे देती है। अंडे फूटने पर लार्वा निकलते हैं जो अपनी तेज, हुक जैसे मुंह से जीवित मांस में घुस जाते हैं। यह लार्वा मांस खाते जाते हैं। घाव को बड़ा करते हैं अगर इलाज न हो तो जानवर या व्यक्ति की मौत भी हो सकती है। लार्वा का नाम स्क्रूवर्म इसलिए पड़ा क्योंकि यह मांस में घुसते हुए स्क्रू (पेंच) की तरह लगते हैं। यह बीमारी इंसानों के लिए भी घातक हो सकती है। यदि किसी इंसान को यह संक्रमण हो जाए, तो उसके लक्षण जानवरों जैसे ही हो सकते हैं। घाव वाली जगह पर दर्द, सूजन और लालिमा जैसी स्थिति बन सकती है और घाव से दुर्गंध भी आ सकती है। यदि वक़्त पर इलाज न किया जाए, तो यह संक्रमण बेहद घातक रूप भी ले सकता है।