
भोपाल में तेज बारिश
भोपाल [ महामीडिया] मध्यप्रदेश में गुरुवार से फिर तेज बारिश का दौर शुरू हो गया है। भोपाल में दोपहर 12 बजे के बाद मौसम बदला और अंधेरा छा गया। यहां गरज-चमक के साथ तेज बारिश जारी है। उज्जैन में क्षिप्रा नदी उफान पर है। घाटों पर बने मंदिर पानी में डूब गए हैं। एमपी में पिछले 24 घंटों में मंदसौर के संजीत में 100 मिमी और सुवासरा में 78.4 मिमी बारिश हुई। वहीं खंडवा के खालवा में 77 मिमी, रतलाम के सैलाना में 66 मिमी और आगर-मालवा के बरोड़ में 55 मिमी बारिश दर्ज की गई। लगातार जारी बारिश के कारण नदियों को जलस्तर बढ़ा हुआ है। इससे पहले नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ने पर जबलपुर स्थित बरगी डैम के 9 गेट खोले गए थे।