
शेयर बाजार गिरावट पर
मुंबई [महामीडिया] शेयर बाजार गिरावट पर आज 28 अगस्त को सेंसेक्स 600 अंक गिरकर 80,150 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में करीब 200 अंक की गिरावट है। बाजार में चौतरफा बिकवाली देखने को मिल रही है और सभी 13 सेक्टर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 30 अंक गिरकर 80,754 पर खुला। खुलते ही बेंचमार्क इंडेक्स में गिरावट गहरा गई। इसी तरह नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी गिरावट के साथ 24,695 अंक पर खुला। हालांकि सपाट ओपनिंग के बाद इंडेक्स में बिकवाली हावी हो गई। बाजार में भारी गिरावट से निवेशकों के कारोबार शुरू होने के 10 मिनट के भीतर 4 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा डूब गए। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप मंगलवार को 449,95,068 करोड़ रुपये था सुबह यह 445,80,332 करोड़ रुपये रह गया इस तरह निवेशकों को 414,736 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।