प्रियंका को बुलेट पर बैठाकर प्रचार कर रहे हैं राहुल गांधी

प्रियंका को बुलेट पर बैठाकर प्रचार कर रहे हैं राहुल गांधी

कटिहार [महामीडिया] बिहार की राजनीति में दरभंगा इस वक्त चर्चा का केंद्र बना हुआ है. वोट अधिकार यात्रा के तहत राहुल गांधी और प्रियंका गांधी सोमवार को दरभंगा पहुंचे. यहां दोनों भाई-बहन ने बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार होकर जनता के बीच संदेश देने की कोशिश की. राहुल गांधी बाइक चला रहे थे और प्रियंका गांधी उनके पीछे बैठी नजर आईं. इस अलग अंदाज ने लोगों का ध्यान  खींचा और पूरे इलाके में माहौल सियासी रंग में रंग गया. यात्रा में शामिल लोगों ने आरोप लगाया कि दरभंगा समेत बिहार के कई इलाकों में वोटर लिस्ट से गरीबों और मजदूर तबके के नाम काट दिए गए हैं. उनका कहना था कि जिंदा लोगों को भी मृतक दिखाकर वोट का अधिकार छीना जा रहा है. यह मसला जनता के बीच तेजी से गूंज रहा है और इसी को लेकर राहुल गांधी लगातार लोगों को जागरूक कर रहे हैं. स्थानीय राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि राहुल और प्रियंका का यह अलग अंदाज जनता को जोड़ने में मदद कर सकता है. खासकर युवा और किसान वर्ग में इस यात्रा का असर देखने को मिलेगा हालांकि चुनावी नतीजे क्या रहेंगे यह कहना अभी जल्दबाजी होगी लेकिन इतना तय है कि दरभंगा की राजनीति में यह यात्रा नई हलचल जरूर पैदा कर गई है.

सम्बंधित ख़बरें