भारतीय नौसेना को दो स्वदेशी युद्धपोत मिले

भारतीय नौसेना को दो स्वदेशी युद्धपोत मिले

भोपाल [महामीडिया] भारतीय नौसेना को आज मंगलवार को दो नए युद्धपोत INS उदयगिरि और INS हिमगिरि मिले। यह दोनों स्वदेशी जहाज हैं। इन्हें इस तरह डिजाइन किया गया है कि यह दुश्मन के रडार, इंफ्रारेड और ध्वनि सेंसर से बचे रहेंगे। इनकी तैनाती इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में होगी जिससे नौसेना की ताकत बढ़ेगी।दोनों युद्धपोत ब्रह्मोस सुपरसोनिक मिसाइल और भारत-इजराइल बराक-8 लंबी दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली से लैस है। इनमें 76mm नौसैनिक बंदूकें और समुद्री युद्ध में पानी के अंदर चलने वाला टारपीडो विस्फोटक हथियार भी है।INS हिमगिरि को कोलकाता के गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स ने बनाया है। इसका नाम पुराने INS हिमगिरि से लिया गया हैै। INS उदयगिरि को मुंबई के मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड ने बनाया है। इसका नाम आंध्र प्रदेश की उदयगिरि पर्वत सीरीज के नाम पर रखा गया है जो सिर्फ 37 महीनों में बना है।

सम्बंधित ख़बरें