
बरगी बांध के आज पाँच गेट खुले
भोपाल [महामीडिया] म.प्र. के आज उज्जैन संभाग के 2 जिले- नीमच और मंदसौर में भारी बारिश का अलर्ट है। जबलपुर में बरगी बांध के 5 गेट आधा मीटर तक खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है।लगातार हो रही बारिश के चलते बरगी बांध के 5 गेट आज खोले जाएंगे। सुबह 11 बजे से प्रबंधन ने 9 से 13 नंबर गेट को आधा मीटर तक खोलने का निर्णय लिया है। पहले यह गेट सोमवार को खोले जाने थे जिसे एक दिन टाल दिया गया था । यह गेट दोपहर 1 खोले जाएंगे जहां सभी गेटों को आधा-आधा मीटर की ऊंचाई तक खोला जाएगा। गेट खोले जाने के बाद निचले क्षेत्र में मां नर्मदा का जलस्तर दो से तीन फीट तक बढ़ जाएगा। जहां क्षेत्र वासियों को नर्मदा तट से सुरक्षित दूरी बनाए रखने की अपील की गई है। इन पांच गेटों से 13 हजार 949 क्यूसेक पानी को छोड़ा जाएगा।