नवीनतम
गूगल अंतरिक्ष में डेटा सेंटर बनाएगा
भोपाल [महामीडिया] गूगल अंतरिक्ष में डेटा सेंटर बनाएगा । इस प्रोजेक्ट के तहत सैटेलाइट्स फ्री-स्पेस ऑप्टिकल लिंक्स से जुड़कर AI की कंप्यूट पावर को पृथ्वी से बाहर स्केल करेंगे। गूगल ने बताया कि स्पेस में सोलर पैनल पृथ्वी के मुकाबले 8 गुना ज्यादा पावर देंगे और बैटरी की जरूरत भी कम पड़ेगी। इस प्रोजेक्ट के तहत 2027 की शुरुआत में प्लैनेट लैब्स के साथ दो प्रोटोटाइप लॉन्च किए जाएंगे।