
पूर्वोत्तर राज्यों में आज भारी बारिश की चेतावनी
भोपाल [महामीडिया] मध्यप्रदेश सहित 12 राज्यों में आंधी-तूफान के साथ बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं पूर्वोत्तर राज्यों में आज भी भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। इन क्षेत्रों में 40-50 किमी/घंटे की रफ्तार से हवाएं और आकाशीय बिजली का खतरा है । इधर बिहार-छत्तीसगढ़ और कर्नाटक में ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है। बारिश और तूफान की चेतावनी के बाद भी इन राज्यों के कई हिस्सों में हीटवेव की चेतावनी भी दी गई है।बीते दिन सिक्किम में लगातार बारिश के कारण हुई लैंडस्लाइड में फंसे 1 हजार से ज्यादा पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है हालांकि 1500 से ज्यादा पर्यटक मंगन जिले में अब भी फंसे हुए हैं।