भारत-अमेरिका के बीच आज होगी ट्रेड डील पर बातचीत

भारत-अमेरिका के बीच आज होगी ट्रेड डील पर बातचीत

नई दिल्ली (महामीडिया): राजधानी दिल्ली में भारतीय और अमेरिकी अधिकारियों के बीच व्यापार वार्ता से पहले व्हाइट हाउस के व्यापार सलाहकार पीटर नवारो ने कहा है कि भारत ‘बातचीत की मेज पर आ रहा है।’ उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि दुनिया के प्रमुख देशों की तुलना में भारत सबसे ज्यादा शुल्क लगाता है। उनकी यह टिप्पणी डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के मुख्य वार्ताकार ब्रेंडन लिंच की मंगलवार को प्रस्तावित भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर दिन भर चलने वाली वार्ता से पहले आई है।
उन्होंने पहले भारत को 'टैरिफ का महाराजा' कहा था और अब उन्होंने फिर दोहराया कि किसी भी प्रमुख देश की तुलना में भारत में सबसे ज्यादा टैरिफ है। नवारो ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि भारत के 'गैर-टैरिफ बैरियर' भी बहुत ज्यादा हैं, जिनसे अमेरिका को निपटना होगा। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर भी भारत पर हमला करते हुए कहा कि अमेरिका को भारत के साथ 'अनुचित व्यापार' की जरूरत नहीं है और भारत को अमेरिकी बाजारों और स्कूलों तक पहुंच की 'सख्त जरूरत है'।
नवारो के इन बयानों के विपरीत, दोनों देशों के शीर्ष नेताओं की प्रतिक्रिया काफी पॉजिटिव रही है। पिछले हफ्ते राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा था कि वह प्रधानमंत्री मोदी से जल्द ही बात करने के लिए उत्सुक हैं और उन्हें यकीन है कि दोनों महान देशों के लिए एक सफल निष्कर्ष पर पहुंचना मुश्किल नहीं होगा।
 

सम्बंधित ख़बरें