भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया
भोपाल [महामीडिया] भारत और न्यूजीलैंड के अंडर-19 वर्ल्ड कप मैच जिम्बाब्वे के बुलावायो में खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दोपहर 02:08 बजे से मैच शुरू होगा। बुलावायो में बारिश के कारण तय समय पर नहीं हो पाया है। यहां 1:00 बजे से मैच शुरू होना था।यह दोनों टीमों का लीग स्टेज का आखिरी मैच है। भारत ने अब तक दोनों मुकाबले जीतकर ग्रुप-बी में टॉप पर जगह बनाई है, जबकि न्यूजीलैंड के दोनों मैच बेनतीजा रहे हैं और टीम 2 पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर है।