गुना जिले में ऑटो पलटने से एक की मौत पांच घायल
भोपाल [महामीडिया] गुना जिले के राघोगढ़ के रुठियाई कस्बे के रंजन खेड़ी में आयोजित मेले में खिलौनों की दुकान लगाने ऑटो से जा रहे एक ही परिवार के सात लोग ऑटो पलटने से घायल हो गए इनमें एक की मौत हो गई। मृतक का नाम सोनू जोगी निवासी कुसमौदा है। उसकी उम्र 27 वर्ष है वह दो छोटी बच्चियों का पिता है। ऑटो अनियंत्रित होकर गादेर घाटी के पास हाईवे पर पलटा। ऑटो को किराए से ले गए थे।