भोपाल में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां
भोपाल [महामीडिया] राजधानी भोपाल में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां पूरी हो गई हैं। लाल परेड ग्राउंड पर आयोजित फुल ड्रेस रिहर्सल में सुरक्षा व्यवस्था और परेड के सभी आयामों की समीक्षा की गई। इस अवसर पर डमी राज्यपाल ने परेड का निरीक्षण किया और जवानों को सलामी दी। कार्यक्रम में प्रदेश के पुलिस महानिदेशक समेत अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी उपस्थित थे । इस बार की परेड में कुल 23 प्लाटून शामिल होंगे जिनमें लगभग 1300 जवान भाग लेंगे। जवानों की समर्पित तैयारी और अनुशासन परेड में देखने लायक होगा। मुख्य कार्यक्रम में स्कूली बच्चों और कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। यह प्रस्तुति न केवल देशभक्ति का संदेश देगी बल्कि प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विविधता को भी उजागर करेगी।