नए वित्त आयोग की सिफारिशें एक अप्रैल से लागू होंगी
भोपाल [महामीडिया] देश में एक अप्रैल 2026 से 16वां वित्त आयोग लागू होने जा रहा है। इस नए आयोग की अनुशंसाओं से मध्य प्रदेश सहित सभी राज्यों को केंद्रीय करों में मिलने वाले हिस्से में बड़ी वृद्धि की उम्मीद है। वर्तमान में राज्यों को केंद्रीय करों का 41 प्रतिशत हिस्सा मिलता है जिसे बढ़ाने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने पुरजोर वकालत की है। 16वें वित्त आयोग की यह सिफारिशें वित्तीय वर्ष 2030-31 तक प्रभावी रहेंगी।