मंगलाचरण के साथ नर्मदा जयंती महोत्सव शुरू
भोपाल [महामीडिया] नर्मदापुरम में मां नर्मदा प्रकटोत्सव और गौरव दिवस का दो दिवसीय आयोजन आज शनिवार से शुरू हो गया है। सेठानी घाट और पूरा शहर दुल्हन की तरह सजाया गया है। उत्सव की शुरुआत सुबह 9.30 बजे सेठानी घाट पर मंगलाचरण से हुई दोपहर 3:30 बजे श्री नर्मदा मंदिर मोरछली चौक से सेठानी घाट तक भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी तथा सायं 5:30 बजे महा अभिषेक का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। रात्रि 8:00 बजे मीशा शर्मा एवं उनके साथी गणों द्वारा निमाड़ी लोक गायन की प्रस्तुति दी जाएगी तथा रात्रि 8:30 बजे कशिश सीतलानी एवं उनके साथी गणों द्वारा कथा नर्मदा की को नृत्य नाटिका के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा तथा रात्रि 9:00 बजे भक्ति गायन की श्रृंखला में विकास सिरमोलियार एवं उनके साथियों द्वारा भक्ति गायन की प्रस्तुति दी जाएगी।