बारिश के कारण भारत और न्यूजीलैंड के विश्व कप मैच में रुकावट

बारिश के कारण भारत और न्यूजीलैंड के विश्व कप मैच में रुकावट

बुलावायो [मह मीडिया] भारत और न्यूजीलैंड के अंडर-19 वर्ल्ड कप मैच जिम्बाब्वे के बुलावायो में खेला जा रहा है। इंडिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है। बारिश के कारण मैच को रोका गया है।खेल रोके जाने तक न्यूजीलैंड ने 7.1 ओवर में 3 विकेट पर 17 रन बना लिए हैं। स्नेहित रेड्डी नाबाद हैं। आर्यन मान (5 रन) को हेनिल पटेल ने LBW किया। जबकि आरएस अंबरीश ने कप्तान टॉम जोन्स (2 रन) और ह्यूगो बोग (4 रन) को पवेलियन भेजा।यह दोनों टीमों का लीग स्टेज का आखिरी मैच है। भारत ने अब तक दोनों मुकाबले जीतकर ग्रुप-बी में टॉप पर जगह बनाई है, जबकि न्यूजीलैंड के दोनों मैच बेनतीजा रहे हैं और टीम 2 पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर है।

सम्बंधित ख़बरें