ब्राजील का व्यापार कार्यालय नई दिल्ली में खुलेगा
भोपाल [महामीडिया] ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला सिल्वा फरवरी में अपनी भारत यात्रा के दौरान नई दिल्ली में ब्राजील व्यापार एवं निवेश संवर्द्धन एजेंसी ‘एपेक्सब्रासिल’ के कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। लूला 19 से 21 फरवरी तक भारत के दौरे पर रहेंगे।राष्ट्रपति लूला की भारत यात्रा के दौरान व्यापार और निवेश महत्त्वपूर्ण खनिजों एवं दुर्लभ पृथ्वी तत्वों सहित कई समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है। लूला नई दिल्ली में आयोजित ‘एआई वर्ल्ड समिट’ में भी भाग लेंगे। ब्राजील के राष्ट्रपति की इस साल भारत के दो दौरे प्रस्तावित है जिनमें फरवरी में पहली यात्रा होगी। इस साल के अंत में भारत ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की भी मेजबानी करने वाला है जिसमें लूला शिरकत करने वाले हैं।लूला के साथ ब्राजील का एक बड़ा व्यापार प्रतिनिधिमंडल भी भारत आएगा।