वन्दे मातरम् को राष्ट्रीय गान के समान दर्जा दिया जाएगा

वन्दे मातरम् को राष्ट्रीय गान के समान दर्जा दिया जाएगा

भोपाल [महामीडिया] सरकार वन्दे मातरम् को राष्ट्रीय गान, जन गण मन के समान दर्जा देने पर विचार कर रही है। हाल ही में राष्ट्रीय गान को गाने के नियमों और प्रोटोकॉल पर चर्चा करने के लिए एक उच्च-स्तरीय बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक का उद्देश्य यह तय करना था कि क्या वंदे मातरम को गाने के लिए भी विशिष्ट दिशानिर्देश, आचार संहिता या कानूनी दायित्व स्थापित किए जाने चाहिए जैसा कि जन गण मन के लिए है। यह पहल सत्ता पक्ष की वंदे मातरम के प्रति सम्मान बढ़ाने के प्रयासों का हिस्सा है। यह कदम उस समय उठाया गया है जब केंद्र सरकार 'वन्दे मातरम्' के सम्मान में पूरे साल चलने वाले उत्सव का आयोजन कर रही है। गृह मंत्रालय की   बैठक में वरिष्ठ अधिकारियों ने यह चर्चा की कि राष्ट्रगान कब गाया जाना चाहिए क्या इसे वन्दे मातरम के साथ गाया जाना चाहिए और इसके अपमान के लिए दंडात्मक उपाय होने चाहिए या नहीं। संविधान के अनुसार राष्ट्रगान और राष्ट्रीय गीत—दोनों को समान सम्मान प्राप्त है लेकिन मौजूदा व्यवस्था में फर्क साफ दिखाई देता है। राष्ट्रगान के लिए न केवल विस्तृत कानूनी प्रोटोकॉल तय हैं, बल्कि इनके उल्लंघन पर सजा का भी प्रावधान है। वहीं वन्दे मातरम् के लिए ऐसी कोई कानूनी बाध्यता या दंडात्मक व्यवस्था फिलहाल मौजूद नहीं है

सम्बंधित ख़बरें