नवीनतम
इंडिगो न्यायिक कठघरे में
मुंबई [महामीडिया] इंडिगो एयरलाइन की एकाधिकार (एकतरफा दबदबा) अब जांच के दायरे में आ गई है। देश में निष्पक्ष कारोबार पर नजर रखने वाली संस्था प्रतिस्पर्धा आयोग जांच कर रही है कि क्या देश की सबसे बड़ी एयरलाइन ने एकाधिकार बनाए रखने के लिए प्रतिस्पर्धा के नियमों का उल्लंघन किया है। इंडिगो संकट प्रतिस्पर्धा की धारा 4 का खुला उल्लंघन माना जा रहा है। इसके अनुसार कोई कंपनी अपनी धाक के बल पर मनमानी कीमत नहीं वसूल सकती और सेवाओं को मनमाने तरीके से संचालित कर ग्राहकों को ब्लैकमेल नहीं कर सकती। प्रतिस्पर्धा आयोग इंडिगो के एकाधिकार वाली स्थिति खास रूट्स पर दबदबे और गलत उपयोग जैसे कई पहलुओं पर छानबीन कर रहा है। किराया बढ़ाने का मामला अगर साबित होता है तो आयोग जांच का आदेश देगा।