ओद्योगिक इंजीनियरिंग एक्सपो 13 दिसंबर से

ओद्योगिक इंजीनियरिंग एक्सपो 13 दिसंबर से

भोपाल [ महामीडिया] इंदौर में ओद्योगिक इंजीनियरिंग और मैन्युफैक्चरिंग एक्सपो-2024 इस बार 13 से 16 दिसंबर तक होगा। उद्यमिता, नए निवेश और नए तकनीकी से भरपूर एक्सपो लाभ गंगा गार्डन बायपास पर होगा। इस एक्सपो  में निर्माताओं, विक्रेताओं और खरीददारों को उद्योग क्षेत्र में हो रही नई तकनीक और खोजों के बारे में विस्तृत जानकारी मिल सकेगी।

सम्बंधित ख़बरें