अरुणाचल प्रदेश में अंतरराष्ट्रीय कृषि सम्मेलन सम्पन्न

अरुणाचल प्रदेश में अंतरराष्ट्रीय कृषि सम्मेलन सम्पन्न

नई दिल्ली [महामीडिया] अरुणाचल प्रदेश सरकार ने तवांग के कलावांगपो कन्वेंशन हॉल में एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन और क्रेता-विक्रेता बैठक  का आयोजन किया। इस आयोजन में अरुणाचल प्रदेश और पूर्वोत्तर क्षेत्र के कृषि उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देने पर चर्चा हुई।सम्मेलन में संयुक्त अरब अमीरात, नेपाल और भूटान से 11 अंतरराष्ट्रीय खरीदारों ने हिस्सा लिया। इसके अलावा, असम, महाराष्ट्र, दिल्ली, हैदराबाद, कर्नाटक, गुजरात और पश्चिम बंगाल से 17 भारतीय निर्यातकों और अरुणाचल के 50 से अधिक किसान उत्पादक संगठनों के साथ 200 से ज्यादा किसानों ने भागीदारी की। आयोजन का उद्देश्य स्थानीय कृषि उत्पादों की गुणवत्ता, उपलब्धता और उत्पादन क्षमता को प्रदर्शित करना था।

सम्बंधित ख़बरें