अन्तर्राष्ट्रीय कॉफी दिवस आज
मुंबई [ महामीडिया] कॉफी कई लोगों का पसंदीदा पेय पदार्थ है। कॉफी की इसी लोकप्रियता को देखते हुए हर साल 1 अक्टूबर को अन्तर्राष्ट्रीय कॉफी दिवस आज मनाया जाता है। यह दिन कॉफी की लोकप्रियता का जश्न मनाता है। यूं तो बाजार में कई तरह की कॉफी जैसे लाटे, कैपेचिनो, एक्सप्रेसो आदि का स्वाद चखने को मिल जाता है, लेकिन ये सभी विदेश में बनाई जाने वाली कॉफी हैं। कुछ कॉफी ऐसी भी हैं, जिनका स्वाद आपको सिर्फ भारत में ही चखने को मिलता है।