नवीनतम
म.प्र. में 42 लाख मतदाताओं के नाम कटे
भोपाल [महामीडिया] म.प्र. में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण(एसआईआर) के बाद बड़ी संख्या में नाम कटने का मामला सामने आया है। प्रदेशभर में एसआईआर प्रक्रिया के जरिए 42 लाख से अधिक मतदाताओं के नाम ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से हटाए गए हैं। इससे राजनीतिक पार्टियों की चिंता बढ़ गई है। सत्तारूढ़ भाजपा में तो इस बात को लेकर मंथन शुरू हो गया है कि आखिर ऐसी स्थिति कैसे निर्मित हो गई है। इसको लेकर गत दिनों भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने चिंता व्यक्त की।
इसको लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की।
प्रभारी ने यह भी कहा कि समय निकल रहा है दूसरा फेज चालू है। 10 जनवरी तक यह प्रयास किया जाए कि एएसडी (अनुपस्थित या एबसेंट, स्थानांतरित या शिफ्टेड और मृत या डेथ ) में जो भी कमी रही है उसे तुरंत पूरा किया जाए।