शेयर बाजार गिरावट पर

शेयर बाजार गिरावट पर

मुंबई [महामीडिया] शेयर बाजार में आज सेंसेक्स 85,750 और निफ्टी 26,300 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। शेयर बाजार सोमवार को कमजोर शुरुआत के साथ लाल निशान में खुले। आईटी शेयरों में गिरावट की वजह से बाजार में कमजोरी देखने को मिल रही है। आईटी कंपनियों का कहना है कि ग्राहकों के गैर-जरूरी खर्च अभी भी दबाव में हैं। तीस शेयरों शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 100 से ज्यादा अंक टूटकर 85,640 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। यह 113.57 अंक की गिरावट लेकर 85,648.44 पर ट्रेड कर रहा था। इसी तर निफ्टी-5026,333 अंक पर लगभग सपाट खुला। 

सम्बंधित ख़बरें