नवीनतम
अमरकंटक बर्फ की सफेद चादर से ढका
भोपाल [महामीडिया] समुद्र तल से 1048 मीटर की ऊंचाई पर स्थित पवित्र नगरी अमरकंटक में ठंड ने एक बार फिर अपना प्रचंड रूप दिखाया है। तापमान में अचानक आई गिरावट के चलते सोमवार सुबह अमरकंटक में बर्फ जमी नजर आई। नर्मदा नदी तट, मैदानों और खुले स्थानों पर रात का पाला जम गया जबकि घास पर ओस बर्फ की तरह जमी रही। सुबह पूरा क्षेत्र अत्यंत गलन में डूबा रहा। अमरकंटक का न्यूनतम तापमान एक बार फिर शून्य डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया। नववर्ष के बाद लगातार तीन दिनों तक घने काले बादलों की मौजूदगी से ठंड से थोड़ी राहत मिली थी, लेकिन जैसे ही बादल छंटे, ठंड ने रौद्र रूप धारण कर लिया। इसका असर यह रहा कि घास-फूस, पत्तियों, छानी-छप्परों, तिरपाल, टीन की छतों और चौपहिया वाहनों की छत व कांच पर बर्फ की मोटी परत जम गई। रामघाट, माई की बगिया, जमुना दादर, कपिलधारा, अरंडी संगम समेत कई क्षेत्रों में सुबह घास और पत्तियों पर जमी बर्फ रुई की तरह दिखाई दी। इससे अमरकंटक की वादियां शिमला, कुल्लू और मनाली जैसा दृश्य प्रस्तुत कर रही हैं। चारों ओर सफेद चादर में ढका प्राकृतिक सौंदर्य देखते ही बन रहा है।